Apple AI Search Tool: हर कंपनी AI की रेस में आगे बने रहने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि Apple अब एआई स्टार्टअप Perplexity को खरीद सकती है लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ. डील फाइनल भी नहीं हुई थी कि अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि एपल अब खुद के एआई बेस्ट वेब सर्च टूल के जरिए लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे एआई टूल ChatGPT और Perplexity को कांटे की टक्कर दे सकती है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल अगले साल खुद के एआई सर्च टूल के साथ पॉपुलर एआई टूल्स की टेंशन बढ़ा सकती है. ये नया टूल “वर्ल्ड नॉलेज आंसर” प्रदान करेगा यानी ये सर्च टूल आपको हर एक बात की जानकारी देने में सक्षम होगा. एपल का ये एडवांस एआई सर्च इंजन रिजल्ट को समराइज करने में भी माहिर होगा लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि कस्टमाइज असिस्टेंस के लिए ये एआई टूल आपके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करेगा.
Siri से होगा इसका कनेक्शन
रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपने इस एडवांस एआई टूल को सिरी वॉयस असिस्टेंट में शामिल कर सकती है. सिरी के अलावा इसे सफारी ब्राउजर और स्पॉटलाइट में भी शामिल किया जा सकता है. इस नई सर्विस को कंपनी के कुछ अधिकारियों द्वारा “आंसर इंजन” के रूप में वर्णित किया जा रहा है क्योंकि इसका उद्देश्य सिरी और एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम को एक ऐसी जगह बनाना है, जहां यूजर्स को अपने हर सवाल का जवाब आसानी से मिल जाए, ठीक वैसे जैसे कि ChatGPT, Perplexity और Google AI Mode द्वारा लोगों को सुविधा दी जाती है.
Siri के लिए क्या है Apple की प्लानिंग?
Apple कथित तौर पर सिरी के लिए तीन कोर कॉम्पोनेंट्स पर काम कर रही है जैसे कि सिरी को रीबिल्ड किया जा सके. कंपनी प्लानर, वेब और डिवाइस के लिए सर्च सिस्टम बनाने और तीसरा समराइजर फीचर पर काम कर रही है. प्लानर फीचर यूजर की आवाज को टेक्स्ट इनपुट को समझकर इस बात को तय करेगा कि कैसे जवाब देना है, सर्च सिस्टम का काम वेब और यूजर के पर्सनल डेटा को स्कैन करना होगा और समराइज फीचर का काम आपके द्वारा पूछे गए सवाले के जवाब में सभी जानकारी देना होगा.









