Home / Technology / GST Rate Cut: 22 सितंबर के बाद 20,000 में मिलेगा ₹22499 वाला टीवी, सरकार के फैसले से ऐसे बचेंगे आपके पैसे

GST Rate Cut: 22 सितंबर के बाद 20,000 में मिलेगा ₹22499 वाला टीवी, सरकार के फैसले से ऐसे बचेंगे आपके पैसे

फेस्टिव सीजन से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है, 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी स्लैब्स में बड़ा बदलाव किया गया है. 12 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब खत्म कर दिया गया है अब केवल 5 और 18 फीसदी स्लैब ही रहेगा. आपके घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें अब पहले की तुलना सस्ती हो जाएंगी जैसे कि अब 22 सितंबर के बाद से Smart TV और Air Conditioner जैसे घरेलू उपकरण खरीदना सस्ता पड़ेगा.

पहले स्मार्ट टीवी और एयर कंडीशनर पर 28 फीसदी जीएसटी चार्ज किया जाता था लेकिन अब आप लोगों से इन होम अप्लायंसेज पर 18 फीसदी जीएसटी ही चार्ज किया जाएगा. इसका मतलब ये है कि अब आम जनता के जेब पर बोझ पहले से कम पड़ेगा और लोग अब इन प्रोडक्ट्स को आसानी से खरीद पाएंगे.

आइए आपको पूरा कैलकुलेशन समझाते हैं कि पहले 43 इंच और 55 इंच वाला टीवी कितना का पड़ता था और अब कितने का मिलेगा. इसके अलावा पहले 25 और 35 हजार वाला एसी कितने का पड़ता था और अब कितने का पड़ेगा? कैलकुलेशन समझने से पहले एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि सरकार ने 32 इंच वाले टीवी पर जीएसटी स्लैब में बदलाव नहीं किया है, 32 इंच से ऊपर के स्क्रीन साइज वाले टीवी मॉडल्स पर जीएसटी कम किया गया है.

43 इंच वाला Smart TV अब कितना का मिलेगा, समझें कैलकुलेशन

  • 43 इंच टीवी का प्राइस (फ्लिपकार्ट): 22499 रुपए
  • 28 फीसदी जीएसटी: 6299 रुपए
  • पहले टीवी का बेस प्राइस: 16200 रुपए
  • 18 फीसदी जीएसटी: 4274
  • अब 43 इंच टीवी की कीमत: 20474 रुपए
  • कितना फायदा: 2025 रुपए

31999 रुपए वाला 55 इंच अब कितने का मिलेगा?

  • 55 इंच टीवी का प्राइस (फ्लिपकार्ट): 31999 रुपए
  • 28 फीसदी जीएसटी: 8959 रुपए
  • पहले टीवी का बेस प्राइस: 23039 रुपए
  • 18 फीसदी जीएसटी: 4147
  • अब 55 इंच टीवी की कीमत: 27186 रुपए
  • कितना फायदा: 4813 रुपए

25 हजार वाला AC पर अब कितने का मिलेगा, समझें कैलकुलेशन

  • 1.5 Ton Window AC का प्राइस (फ्लिपकार्ट): 25990 रुपए
  • 28 फीसदी जीएसटी: 7277 रुपए
  • पहले 1.5 टन एसी का बेस प्राइस: 18712 रुपए
  • 18 फीसदी जीएसटी: 3368 रुपए
  • अब 1.5 टन एसी की कीमत: 22080 रुपए
  • कितना फायदा: 3910 रुपए

35 हजार वाला AC, अब आपको कितने का मिलेगा?

  • 1.5 Ton Split AC का प्राइस (फ्लिपकार्ट): 35990 रुपए
  • 28 फीसदी जीएसटी: 10077 रुपए
  • पहले 1.5 टन स्पिल्ट एसी का बेस प्राइस: 25912 रुपए
  • 18 फीसदी जीएसटी: 4664 रुपए
  • अब 1.5 टन एसी की कीमत: 5414 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *