Home / Technology / Lava Yuva Smart 2: लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला सस्ता फोन, 6099 रुपए में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Lava Yuva Smart 2: लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला सस्ता फोन, 6099 रुपए में मिलेंगे दमदार फीचर्स

7 हजार रुपए तक के बजट में अगर आप भी नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो इस प्राइस में अब आप लोगों के लिए Lava Yuva Smart 2 को लॉन्च कर दिया गया है. इस अर्फोडेबल स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है. खूबियों की बात करें तो ये फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी से लैस है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए आपको फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, यही नहीं ले ही ये फोन कम कीमत में उतारा गया है लेकिन इस फोन में भी आपको फेस अनलॉक सपोर्ट का फायदा मिलेगा.

Lava Yuva Smart 2 Price in India

इस स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 6099 रुपए खर्च करने होंगे. क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड रंग में उतारे गए इस फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. मुकाबले की बात करें तो इस लावा स्मार्टफोन की टक्कर मोटोरोला जी05, पोको सी71, सैमसंग गैलेक्सी एफ05 और टेक्नो स्पार्क गो 2 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.

Lava Yuva Smart 2 Specifications

  • ऑपरेटिंग सिस्टम और डिस्प्ले: एंड्रॉयड 15 गो एडिशन पर काम करने वाला ये लावा स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6.5 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ उतारा गया है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर यूनिसॉक 9863ए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
  • रैम: फोन में वैसे तो 3 जीबी रैम है लेकिन 3 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 6 जीबी तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
  • कैमरा सेटअप: इस लावा स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दी गई है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.
  • बैटरी: 10 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *