Home / Technology / Redmi Note 13 Pro Plus: 8000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला ये धांसू फोन

Redmi Note 13 Pro Plus: 8000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला ये धांसू फोन

25 से 30 हजार रुपए तक के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस रेंज में आने वाले Redmi Note 13 Pro Plus को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है. इस फोन को 8 हजार रुपए तक की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है. आइए जानते हैं कि 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां दी गई हैं और ये फोन डिस्काउंट के बाद कितने में मिल रहा है?

Redmi Note 13 Pro Plus Price in India

इस रेडमी स्मार्टफोन का 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 34 हजार 999 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी Flipkart पर इस वेरिएंट को बंपर डिस्काउंट के बाद 26 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. इसका मतलब ये है कि ये रेडमी फोन लॉन्च प्राइस से 8000 रुपए सस्ते में आपको मिल जाएगा. मुकाबले की बात करें तो इस रेंज में रेडमी का ये फोन नथिंग फोन 3ए, रियलमी 15 5जी, वीवो टी4 5जी, वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट पर 5 फीसदी कैशबैक (4000 रुपए तक) का फायदा मिलेगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट पर 5 फीसदी कैश का भी बेनिफिट मिल रहा है. आपके पास इनमें से जो भी कार्ड हो आप उस कार्ड के जरिए पेमेंट कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप ईएमआई पर फोन खरीदना चाहते हैं तो 950 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है.

Redmi Note 13 Pro Plus Specifications

  • स्क्रीन: इस रेडमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड एमोलेड पैनल है और ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
  • बैटरी: 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *